प्रेम के महानायक

वे लोग जो प्रेम से ओतप्रोत है मात्र वे ही एक सुखी और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करंेंगे। उनके प्रेम से मुस्कुराते होठ, प्रेम से भरे हुए हृदय, प्रेम उत्सर्जित करते नेत्र और उनकी ध्यान रखने की मानवीय भावनांए-प्रेम के महानायक ऐसे होते है जो सदा उगते और डूबते सूर्य और तारों के टिमटिमाते प्रकाश से प्रेम का संदेश प्राप्त करते हैं।

प्रेम के महानायक, जो दूसरों से व्यवहार के समय सदा प्रेम दर्शाते हैं, उनका क्रोध और तीव्र उत्तेजना, अनुशासन के लिए होता है। इसी लिए वे दूसरों की उन्नति और समुदाय की भलाई के लिए कार्य करते हैं।

Pin It
  • Created on .
प्रकाशनाधिकार © 2025 फ़तेहउल्लाह गुलेन. सर्वाधिकार सुरक्षित
fgulen.com प्रसिद्ध तुर्की विद्वान और बौद्धिक फतहुल्लाह गुलेन पर आधिकारिक स्रोत है